scorecardresearch
 
Advertisement

चीन के खि‍लाफ भारत की रणनीत‍ि रंग लाई? देख‍िए दंगल

चीन के खि‍लाफ भारत की रणनीत‍ि रंग लाई? देख‍िए दंगल

चीन के साथ भारत की तनातनी तो अभी जारी है लेकिन भारत के कड़े तेवर रंग दिखा रहे हैं. कल भारत-चीन की सेनाओं के कोर कमांडरों की बातचीत में चीन LAC पर तनाव कम करने के लिए राजी हुआ है. इस बैठक में भारत ने बेहद सख्त अंदाज दिखाया और साफ कहा कि शांति दोतरफा प्रयासों से ही संभव है. उधर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस में हैं जहां S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को जल्दी मुहैया कराने समेत अन्य अहम रक्षा सौदों पर बातचीत चल रही है. आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी चीन को RIC की बैठक में एकदूसरे के हितों का सम्मान करने का पाठ इशारों इशारों में समझा दिया. तो इस सबके बीच भारत की सैन्य तैयारियां भी जोर शोर से जारी है. देखिए इसी मुद्दे पर देखिए दंगल.

Advertisement
Advertisement