scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: गुजरात नगरपालिका के नतीजे BJP के लिए 'शुभ'!

दंगल: गुजरात नगरपालिका के नतीजे BJP के लिए 'शुभ'!

राजस्थान उपचुनाव में हार के बाद बीजेपी के चेहरे पर आज चुनावी खुशी खिल रही है -गुजरात में बीजेपी ने 45 निगमों पर कब्जा करके जीत तो दर्ज कर ली है- और कांग्रेस 14 पर सिमट गई है. सवाल ये उठता है कि क्या ये जीत बीजेपी के लिए गुजरात में झटके की भरपाई हो सकती है या फिर बीजेपी के रुठे वोटर अभी भी साथ नहीं खडे हुए हैं. सवाल ये भी है कि क्या हार कर भी मजबूत होने वाली पार्टी ही बनी रहेगी कांग्रेस.

Advertisement
Advertisement