scorecardresearch
 
Advertisement

Corona काल में किसानों का विरोध प्रदर्शन! Dangal में देखें BJP-Congress में तीखी बहस

Corona काल में किसानों का विरोध प्रदर्शन! Dangal में देखें BJP-Congress में तीखी बहस

कोरोना के इस संकट काल में जब देश वायरस से लड़ रहा है तो किसान आंदोलन के नाम पर एक बार फिर सियासत गर्म हो रही है. कल संयुक्त किसान मोर्चा देशव्यापी शक्ति प्रदर्शन करेगा. ये विरोध प्रदर्शन किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर आयोजित किया जा रहा है. इसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत देश के 12 बड़े नेताओं का समर्थन हासिल है. किसान नेता जब बड़े पैमाने पर कल सड़कों पर उतर कर काला दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं, तब पूछा जा रहा है कि क्या कोरोना काल में ऐसा करना सही है? 26 मई की विरोध की तारीख भी अहम है, क्योंकि इसी तारीख पर 7 साल पहले नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.

In spite of the raging Covid-19 second wave, thousands of farmers from Punjab and Haryana have started moving towards the Delhi-NCR borders to mark the completion of six months of protests against the farm laws, which is on May 26.The leaders of as many as 12 opposition parties backed the Samyukuta Kisan Morcha's call for a nationwide protest on May 26. Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement