scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: घर में कलह कलेश का होना

चाल चक्र: घर में कलह कलेश का होना

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे घर में कलह कलेश के कारण. जिस घर में कलह कलेश होता है वहां मंगल ख़राब होता जाता है. घर के लोगों में प्रेम घट जाता है. घर में बीमारियां आने लगती हैं और आय के साधन कम होने से कर्ज बढ़ता जाता है. मदिरापान करने से राहु जागृत हो जाता है. इससे जीवन में आकस्मिक घटनाएं घटती हैं. जीवन में अपयश का सामना करना पड़ता है. धन की हानि निश्चित रूप से होती है. 

Advertisement
Advertisement