चाल चक्र में आज आपके शनि के शुभ और अशुभ योग के बारे में बताएंगे. शनि और राहु का योग होने से व्यक्ति को जीवन में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. व्यक्ति को आर्थिक और पारिवरिक बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. आम तौर पर गोपनीय तरह की बीमारी होती है, जो ठीक तरह से पकड़ में नहीं आती, व्यक्ति घुलता जाता है. क्या उपाय करें- भूलकर भी काले रंग के वस्त्रों का नियमित प्रयोग न करें. शनिवार प्रातः पीपल के वृक्ष में जल डालें और नित्य प्रातः जल में गोमूत्र डालकर स्नान करें. साथ ही जानिए, राशियों का हाल.
In this episode of of Chaal Chakra, our astrologer Sshailendra Pandey will tell you about the astrological remedies to deal with Shubh-Ashubh effects of Shani(good and bad effects of Shani). Know, how Shani influence your zodiac sign and how to get rid of negative impacts of Shani. Also, know what stars have in store for you today.