scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: क्या है तुलसी का वैज्ञानिक महत्व?

चाल चक्र: क्या है तुलसी का वैज्ञानिक महत्व?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे तुलसी के वैज्ञानिक महत्व क्या हैं. सनातन परंपरा ने जड़ और चेतन सब में ईश्वर की भावना की है. तुलसी के पत्तों में रोग-प्रतिरोधक क्षमता पायी जाती है. इसके नियमित सेवन से सर्दी जुकाम फ्लू जैसी छोटी मोटी परेशानियां नहीं हो पाती. साथ ही गंभीर बीमरियों में भी इसका काफी लाभ देखा गया है. तुलसी के बीज, संतान उत्पत्ति की समस्यों में कारगर होते हैं. जहां भी तुलसी लगती है, उसके आस-पास सकारात्मक ऊर्जा होती है. साथ ही इस एपिसोड में हम बात करेंगे आपके दिन को कैसे भाग्यशाली बनाएं और बताएंगे आपकी राशियों की सटीक भविष्यवाणी. देखिए चाल चक्र.

Today in Chaal Chakra Pandit Shailendra Pandey will tell you about the importance of scientific importance of Tulsi plant. We will also talk about how growomg tulsi in our home can inhance your luck and your astrological stars. Our astrologer Shailendra Pandey will also predict your daily horoscope, watch Chaal Chakra.

Advertisement
Advertisement