scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: चंद्रमा से बनने वाले राजयोग और शुभ योग कौन से हैं

चाल चक्र: चंद्रमा से बनने वाले राजयोग और शुभ योग कौन से हैं

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे चंद्रमा से बनने वाले राजयोग और शुभ योग के बारे में. चंद्रमा पृथ्वी पर सबसे ज्यादा असर डालने वाला ग्रह है. इसका सीधा असर व्यक्ति के मन और संस्कारों पर पड़ता है. इसलिए चंद्रमा से बनने वाले एक-एक योग इतने ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं. चंद्रमा से तीन प्रकार के शुभ योग बनते हैं. अनफा , सुनफा और दुरधरा. इन तीनों में से एक योग भी अगर कुंडली में हो तो व्यक्ति को विशेष शक्ति मिलती है. अगर तीनों ही योग कुंडली में हों तो व्यक्ति जीवन में अद्भुत सफलता पाता है. जब चंद्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह हो तो अनफा योग बनता है. लेकिन चंद्रमा से पिछले भाव में सूर्य हो तो यह योग भंग हो जाता है. इस योग के होने से व्यक्ति को जीवन में खूब सारी सुख सुविधा मिलती हैं. व्यक्ति खूब सारी यात्राएं करता है और अत्यंत व्यवहार कुशल होता है. अनफा योग के होने से व्यक्ति राजनीति में भी सफलता पा जाता है.

There are numerous yogas in astrology. Some are based on the status of ascendant, while others are based on the position of different planets. There are some yogas which are formed on the basis of Moon. Anfa yoga is formed when there is any planet except Rahu, Ketu or Sun in the twelfth house from the Moon. Due to the effects of this yoga, you have a beautiful and magnetic personality. Many people will be attracted toward you due to such traits. A person born in Anfa yoga has many positive qualities. Watch this

Advertisement
Advertisement