चाल चक्र में आज आपको बताएंगे ग्रहों का रोगों से क्या सम्बन्ध है? हर ग्रह शरीर के किसी ख़ास हिस्से से सम्बन्ध रखता है. इसके अलावा शरीर के किसी तत्व को भी प्रभावित करता है. अगर कोई ग्रह कमजोर हो जाता है तो शरीर के उस हिस्से में समस्या आ जाती है. किसी ग्रह के ख़राब होने पर शरीर का तत्व बिगड़ जाता है. और शरीर में लम्बे समय तक समस्या पैदा हो जाती है. ग्रहों के स्वभाव, रंग और तरंग को समझकर हम अपनी शारीरिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. हड्डियों के रोग के पीछे कौन सा ग्रह होता है ? हड्डियों के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदारी सूर्य की होती है. अगर सूर्य कुंडली में कमजोर है तो हड्डियों की समस्या होगी ही. इसके अलावा चन्द्र और बृहस्पति भी इसके लिए जिम्मेदार होते हैं. साथ ही जानिए राशियों का हाल.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the planets responsible for illness and bone disorders. Also, know what stars have in store for you for May 9 and good luck tips. Watch the full episode for more details.