scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Political Crisis: ब‍िहार में पलटी बाजी और श्रीकांत त्यागी की ग‍िरफ्तारी, देखें सुधीर चौधरी संग ब्लैक & व्हाइट

Bihar Political Crisis: ब‍िहार में पलटी बाजी और श्रीकांत त्यागी की ग‍िरफ्तारी, देखें सुधीर चौधरी संग ब्लैक & व्हाइट

Nitish Kumar to take oath as Bihar CM: बीजेपी के लिए नीतीश कुमार को समझना बहुत मुश्किल है. नीतीश कुमार, बीजेपी ही नहीं, अन्य पार्टियों की समझ से भी बाहर हैं. दरअसल नीतीश कुमार के पास सत्ता में बने रहने का ऐसा फॉर्मूला है जो हर बार उन्हें सीएम बना देता है. बिहार में राजनीतिक हालात कुछ भी बनें, सीएम नीतीश ही रहते हैं. मतलब सरकार नईं लेकिन हर बार चेहरा वही और फिर वो बड़ी ही सरलता से ये डायलॉग बोल देते हैं कि चलिए फिर से नई शुुरुआत करते हैं. सत्ता में बने रहने की ये नीतीश Technology है और ये तकनीक बीजेपी ही नहीं, अन्य पार्टियों को भी चोट दे चुकी है. देखें सुधीर चौधरी का शो ब्लैक एंड व्हाइट.

Bihar Political Crisis: After resigning as the Bihar Chief Minister on Tuesday, Nitish Kumar is likely to swear in as the chief minister again on Wednesday, August 10, as the leader of Mahagathbandhan or the Grand Alliance (Left parties, RJD and Congress). Watch Analysis of Bihar politics of Sudhir Chaudhary in Black and white.

Advertisement
Advertisement