लेबनान में इजरायल की सेना का ग्राउंड ऑपरेशन शुरू हो चुका है. IDF ने लेबनान में घुसकर बड़ी संख्या में सुरंगों को नष्ट कर दिया. इज़रायल की सबसे खतरनाक कमांडो टुकड़ी, दक्षिणी लेबनान में ना सिर्फ हवाई हमले कर रही है, बल्कि टैंकों से गोले भी बरसा रही है. क्या इजरायल-हिज्बुल्लाह का युद्ध ईरान तक पहुंच सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.