scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: जिन पर आतंकी मेहरबान वही '370' से परेशान!

एंकर्स चैट: जिन पर आतंकी मेहरबान वही '370' से परेशान!

आर्ट‍िकल 370 हटने के बाद कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की बौखलाहट चरम पर पहुंच गई है. आज पीओके की एसेंबली में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत को जंग की धमकी दे दी. उन्होंने कहा कि भारत बालाकोट जैसी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो पूरी पाकिस्तान की कौम तैयार है.  वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनकी सरकार का फैसला राष्ट्रहित में है जिसका पूरा देश समर्थन कर रहा है, और जो फैसले का विरोध कर रहे हैं उनके अपने हित हैं या अलगाववादियों  से रिश्ते हैं. इसी मुद्दे पर दर्शकों ने रोहित सरदाना से रखी अपनी राय और पूछे सवाल.

Advertisement
Advertisement