scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: खाने को नहीं दाने, इमरान चले भुनाने?

एंकर्स चैट: खाने को नहीं दाने, इमरान चले भुनाने?

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह एक के बाद एक ऐसे फैसले कर रहा है, जो उस पर भारी पड़ सकता है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने द्विपक्षीय व्यापार रोक दिया है. बहरहाल, पाकिस्तान जो भी कर ले उससे भारत को फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि चाहे व्यापारिक हैसियत हो या कूटनीतिक हैसियत भारत पाकिस्तान से मीलों आगे है. खाने को नहीं दाने, इमरान चले भुनाने? इस मुद्दे पर रोहित सरदाना से दर्शकों ने पूछे सवाल और रखी अपनी राय.

Advertisement
Advertisement