राजस्थान के जालौर में शिक्षक ने दलित छात्र की पिटाई कर दी. आरोप लगा कि छात्र ने टीचर के मटके से पानी पीया था. 23 दिन अस्पताल में रहने के बाद छात्र की मौत हो गई. और फिर सियासत सुलगने लगी. बीजेपी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा किया. यहां तक की मुख्यमंत्री की अपनी पार्टी के नेता भी उनसे सवाल पूछ रहे हैं. इसी मुद्दे पर अंजना ओम कश्यप के साथ देखें एंकर्स चैट.
A Dalit student was beaten up by a teacher in Jalore, Rajasthan. Allegedly the student drank water from the teacher's pot. The student died after 23 days of treatment. And then politics started over this. Watch Halla Bol.