scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: 'सूची' जारी, सियासत भारी!

एंकर्स चैट: 'सूची' जारी, सियासत भारी!

List of Unparliamentary Words: लोकसभा सचिवालय ने असंसदीय शब्दों की सूची जारी की है. उस सूची में कई ऐसे शब्दों को शामिल किया गया है जो बहुत कॉमन हैं और अक्सर इस्तेमाल किए जाते हैं. उस लिस्ट को लेकर विपक्ष आगबबूला है और सरकार पर हमला कर रहा है. विपक्ष के आरोपों पर लोकसभा स्पीकर ने पंरपरा और प्रक्रिया का हवाला दिया है. कुछ शब्द जो संसद में असंसदीय हो गए हैं, वो हैं कोविड स्प्रेडर, करप्ट, ड्रामा, हिपोक्रेसी, बालबुद्धि, बेचारा, अहंकार, असत्य, बॉबकट, बहरी सरकार, चेला, चमचा, चमचागिरी, भ्रष्ट, कायर, दलाल, दंगा, गद्दार, गिरगिट, आदि. संसद में कुछ शब्दों पर लगे ताले पर देखें एंकर्स चैट.

Advertisement
Advertisement