महाराष्ट्र में जबरदस्त सियासी घमासान मचा हुआ है. एक तरफ बीजेपी है तो दूसरी ओर शिवसेना. दोनों में जोरदार जुबानी जंग भी है. इस बीच शिंदे ने अपने गुट को शिवसेना बताना शुरू कर दिया है. एकनाथ शिंदे ने उस व्हिप पर आपत्ति जताई जो उद्धव गुट की ओर से जारी किया गया और अपने गुट के एक विधायक को चीफ व्हिप बना दिया. चीफ व्हिप की नियुक्ति पर 34 विधायकों के दस्तख्त हैं और शिंदे गुट ने उसे राज्यपाल और डिप्टी स्पीकर को भेज दिया है. आज उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक ली लेकिन उस मीटिंग में आठ विधायक नदारद रहे. महाराष्ट्र में मचे 'महा' सियासी संकट के मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ एंकर चैट में पूछ सवाल और रखी अपनी राय.