केंद्र सरकार ने सेना के लिए शॉर्ट टर्म सर्विस भर्ती स्कीम अग्निपथ लांच की. लेकिन उस अग्निपथ पर देश के छात्र और युवा आक्रोश से लथपथ हो गए. बिहार से लेकर राजस्थान तक और यूपी से लेकर हरियाणा तक जबरदस्त कोहराम मचा. छात्रों की इस नाराजगी के पीछे दो बड़ी वजह है- पहली ये कि विपक्ष इस स्कीम को लेकर लगातार सियासत कर रहा है. दूसरी वजह ये है कि नौकरी ढूंढने वाले छात्र इस बात को पचा नहीं पा रहे कि उन्हें सिर्फ चार सालों की ही नौकरी मिलेगी और उसके बाद फिर वही अनिश्चितता. इसके अलावा छात्रों की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि पिछले कुछ सालों से भर्ती बंद होने की वजह से जिनकी उम्र निकल चुकी है वो क्या करेंगे. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ एंकर चैट में पूछ सवाल और रखी अपनी राय.