scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं!

एंकर्स चैट: जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं!

सुरक्षाबलों ने 14 फरवरी की खौफनाक वारदात की प्लानिंग करने वाले जैश आतंकी गाजी राशिद उर्फ कामरान को ढेर कर दिया है. उसके साथ एक और आतंकवादी हिलाल अहमद का भी सुरक्षाबलों ने काम तमाम कर दिया. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि मारे गए आतंकी गाजी राशिद और हिलाल ही हैं. इससे ये तो साफ है कि कश्मीर में कितनी भी साजिशें हो लें, लेकिन सुरक्षाबलों के संकल्प के आगे उनका परास्त होना तय है. अब तो सरकार भी साफ कह रही है कि ये एक्शन टाइम है. आज के एंकर्स चैट में इसी मुद्दे पर दर्शकों ने रोहित सरदाना से पूछे सवाल. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement