सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को जांच के लिए सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया है, लेकिन उन्हें राहत भी दी है. कोर्ट ने सीबीआई से कहा है कि राजीव कुमार की अभी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती. कोर्ट के इस फैसले का धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वागत किया है. उन्होंने इस फैसले को अपनी नैतिक जीत बताया है. आज के एंकर्स चैट में सुप्रीम कोर्ट का फैसला किस की जीत और किसकी हार के मुद्दे पर दर्शकों ने रोहित सरदाना से पूछे सवाल और उन्होंने दी अपनी राय. देखें ये वीडियो.