Seema Haider shares a video: सीमा हैदर ने सचिन मीना की मां के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सचिन की मां सीमा की तारीफ करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में सचिन की मां कह रही हैं- अरे मेरी बहू कितनी सुंदर लग रही है. मेरी लाडो. कितनी क्यूट सी है. देख लो भइया मेरी बहू बहुत सुंदर है.