विवादों में रहने वाली सिंगर हार्ड कौर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार पंजाबी रैपर हार्ड कौर प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक समूह द सिख फॉर जस्टिस का समर्थन करने पर खबरों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर 4 दिन पहले पोस्ट किए गए वीडियों में वह रेफरेंडम की टी-शर्ट पहने खालिस्तान का समर्थन करते हुए दिखाई दे रही हैं.
Rapper Hard Kaur has joined a secessionist and pro-Khalistani campaign for a separate land for Sikhs. In a series of videos posted on her social media, Kaur advocated for the Sikh fundamentalist organisation Sikhs For Justice.