कोरोना के पंजाब में लगातार केस बढ़ते ही जा रहे हैं. पंजाब में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32 को पार कर चुकी है, 10,000 से ज्यादा लोगों को मेडिकल निगरानी में रखा गया है. लेनिक यहां सबसे बड़ी मुसीबत का सबब हैं बाहर से आए 90,000 NRI जिन्हें लेकर पंजाब सरकार खास ध्यान रख रही है. देखिए आजतक पंजाब में विशेष रिपोर्ट.
कोरोना वायरस की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी पाबंदी के चलते कई देशों में फंसे भारतीयों ने सरकार से उन्हें वापस लाने की गुहार लगाई है. इनमें से कई ऐसे हैं जो किसी दूसरे से आकर किसी अन्य देश में फंस गए हैं. वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लोगों की आवाजाही पर कम से कम तीन हफ्ते के लिए सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं. बताया जा रहा है कि यूरोप में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1 लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. संक्रमित लोगों की संख्या 175 हो गई है. इसमें तीन लोगों की मौत और 16 सही होकर घर जा चुके हैं. यानी अभी एक्टिव केस 156 हैं. तो वहीं पंजाब से कोरोना वायरस के करीब 168 संदिग्ध रोगी लापता हैं. इनमें से लुधियाना के ही 167 संदिग्ध हैं, वहीं फरीदकोट के जिला अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड से एक कोरोना का एक मरीज फरार हो गया. पुलिस की दो टीमें संदिग्धों की तलाश कर रही है. आजतक पंजाब में देखिए पूरी रिपोर्ट.
पंजाब में अनलॉक 1 में नए नियमों के साथ जिंदगी पटरी पर लौट रही है. रात का कर्फ्यू जारी है. वहीं लोग सोशल डिस्टैंसिंग के साथ घरों से निकल रहे हैं. कोरोना का खतरा भी बरकरार है. पिछले 24 घंटे में 38 नए मरीज सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2400 के करीब पहुंच गया है. कोरोना पर पंजाब तो काबू पाता दिख रहा है, लेकिन सरकार की लापरवाही से कई तबकों में गहरा असंतोष पनप रहा है. वहीं बीजेपी सांसद सनी देओल को लेकर कांग्रेस का हमला जारी है.. कोरोना महामारी के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र की सुध ना लेने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने सनी देओल को गुमशुदा करार दे दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस संकट की घड़ी में सांसद ने किसी का हाल चाल जानने की जहमत भी नहीं उठाई.. कांग्रेस ने सनी देओल को सोनू सूद से सीख लेने की नसीहत दे दी.
पंजाब में सोमवार से लॉडाउन 5 यानी कि अनलॉक 1 की शुरुआत हो चुकी है. पंजाब सरकार ने केंद्रीय गृहमंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार छूट देने की तैयारी की हुई है. सबसे पहले जानिए पंजाब में कोरोना का अपडेट.
कोरोना महामारी के खिलाफ पंजाब की जंग में थोड़ी राहत भरी खबर आई. पंजाब में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के सुबूत नहीं मिलें हैं. हालांकि कर्फ्यू को 14 अप्रेल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लेकिन कोरोना से जंग में पूरा पंजाब जुटा है. कोरोना मरीजों की संख्या काबू में है. कर्फ्यू और लॉकडाउन कर प्रशासन इसे फैलने से रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है. देखिए वीडियो.
कोरोना वायरस को लेकर पंजाब में हालात लगातार बढ़ते जा रहे हैं. चंडीगढ़ में 21 साल की कोरोना पॉजिटिव पायी गयी युवती से 3 और लोगों की संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. शुक्रवार को युवती की मां, भाई और नौकरानी में भी वायरस की पुष्टि की गयी है. चारों कोरोना से संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आइसोलेशन में रखे जाने के निर्देश के बावजूद एक संदिग्ध महिला मरीज के गायब होने को लेकर पंजाब के मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई है. संक्रमण को रोकने के लिए सरकार सारे कोशिशें कर रही है. देखिये पंजाब आजतक.
नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर सीएम अमरिंदर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम उनकी हर मांग पर गौर करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्धूकांग्रेसी थे और हमेश रहेंगे. कोरोना की वजह से करतारपुर कॉरिडोर को बंद कर दिया गया है. कोरोना के चलते लगाई गई पाबंदियों का पंजाब के बाजारों पर बडा असर नजर आ रहा है.संगरूर में पोल्ट्रीफॅार्म मालिकों को करोडों का नुकसान उठाना पडा रहा है.हरियाणा सरकार ने 200 से ज्यादा लोगों के साथ जुटने पर पाबंदी लगा दी है. साथ ही एहतियातन स्कूल- कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. पंजाब आजतक के इस बुलेटिन में देखिए पंजाब से जुडी ऐसी ही बडी और हर अहम खबर.