scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: UP में आज दिग्गजों का दिन, कानपुर मेट्रो शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

आज सुबह: UP में आज दिग्गजों का दिन, कानपुर मेट्रो शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश में आज दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है. सबसे बड़ा आयोजन कानपुर में होगा जहां सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर मेट्रो के 9 किलोमीटर लंबे रूट शुभारंभ करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह हरदोई और भदोही में रैली करेंगे तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हापुड़ और बदायूं में रैली करेंगे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्नाव में विजय यात्रा निकालेंगे. यूपी में आज होने वाली तमाम राजनीतिक गतिविधियों के बीच सबसे बड़ा आकर्षण होगा कानपुर मेट्रो का शुभारंभ. PM मोदी आज कानपुर मेट्रो के 9 किलोमीटर लंबे पहले सेक्शन का लोकार्पण करेंगे. पहले चरण में IIT, कानपुर से मोतीझील तक नौ स्टेशनों के बीच मेट्रो रेल दौड़ेगी. देखें आज सुबह.

In the top stories this morning, Prime Minister Narendra Modi will visit Kanpur today to inaugurate the completed section of the Kanpur Metro Rail Project and the Bina-Panki multi-product pipeline project. PM Modi will also inspect the Kanpur Metro Rail Project and undertake a metro ride from the IIT metro station to Geeta Nagar.

Advertisement
Advertisement