दिल्ली में कट्टरवाद को हवा देने के प्लान को तगड़ा झटका लगा है. कई शहरों से लेकर कई मामलों में शक और जांच के राडार पर पीएफआई को दिल्ली में कट्टरवाद पर मंथन करने की इजाजत नहीं मिली है. पुलिस और सरकार के सख्त रवैये के बाद पीएफआई को अपनी बैठक रद्द करनी पड़ी है. पहले से ही कुछ संगठन पीएफआई की बैठक का सख्त विरोध कर रहे थे और आखिरकार ये संगठन दिल्ली में जेहाद और कट्टरपंथ का जहर घोलने में नाकाम रहा. देखें ये वीडियो.
The Delhi Police on Friday denied permission for a Popular Front of India (PFI) event, which was scheduled to be held on July 30. Watch this video to know more.