scorecardresearch
 
Advertisement

UP- Bihar के कई गांव भारी बारिश की वजह से जलमग्न, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

UP- Bihar के कई गांव भारी बारिश की वजह से जलमग्न, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

मूसलाधार बारिश ने बिहार और यूपी के कई जिलों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. ये वो जिले हैं जो हर साल बाढ़ का शिकार होते हैं. भारी बारिश होते ही नदियां उफान पर हैं, जिससे पुल बह रहे, रास्ते कट रहे और गावं के गांव जलमग्न हो रहे हैं. बाढ़ का पानी कई गांवों में घुस गया है. धान की फसलें जलमग्न हो गई हैं. कई गांव चौतरफा पानी से घिरे हुए हैं. कई जगहों पर ग्रामीण बंधों पर ठौर लेने के लिए मजबूर हो गए हैं. इनकी शिकायत है कि अब तक प्रशासन की ओर से किसी ने सुध नहीं ली है. देखें 9 बज गए.

The rains have created problems in many districts of Bihar and UP. These are the districts that suffer from floods every year. Flood water has entered many villages. Paddy crops have been submerged. Many villages are surrounded by water. Villagers complaint is that till now no one has come to help from the administration.

Advertisement
Advertisement