scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi पर कानूनी लड़ाई, मुस्लिम पक्ष ने की सर्वे रिपोर्ट सार्वजानिक ना करने की अपील

Gyanvapi पर कानूनी लड़ाई, मुस्लिम पक्ष ने की सर्वे रिपोर्ट सार्वजानिक ना करने की अपील

ज्ञानवापी मामले में लंबे वक्त से कानूनी लड़ाई चल रही है. अब इंतजार है सर्वे रिपोर्ट का जो कोर्ट में है, उन सबूतों का जो कोर्ट के पास पहुंच चुका है. सोमवार को जब सुनवाई होगी तो हिंदू और मुस्लिम पक्षों को उन साक्ष्यों का इंतजार रहेगा जो सर्वे में सामने आए हैं. उस शिवलिंग का या फिर हिंदू आस्था से जुड़े उन कथित प्रतीक चिन्हों का भी सच सामने आने की उम्मीद है. ज्ञानवापी केस में 30 मई को अहम सुनवाई होगी, लेकिन फैसले से पहले केस में हर दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. हिंदू पक्ष ने शिवलिंग को क्षति पहुंचाने का बड़ा आरोप लगाया है. उधर मुस्लिम पक्ष की तरफ से अदालत में अर्जी डाली गई है कि सर्वे वाले वीडियो को सार्वजनिक नहीं किया जाए. हिंदू और मुस्लिम पक्ष अपनी-अपनी दलीले पेश कर रहे हैं. देखें 9 बज गए.

A legal and political battle is going on in the Gyanvapi case for a long time. There will be an important hearing in the Gyanvapi case on May 30. The Hindu side has made a big allegation of tampering with the Shivling. Meanwhile, the Muslim side has appealed to the court to not make the survey report public.

Advertisement
Advertisement