scorecardresearch
 
Advertisement

वार्ता से पहले China ने जारी किया Galwan झड़प का वीडियो, भारत पर हमला करने का लगाया आरोप

वार्ता से पहले China ने जारी किया Galwan झड़प का वीडियो, भारत पर हमला करने का लगाया आरोप

चीन की नीति और नीयत में खोट है और इस बात का अंदाजा उसके इसी करतूत से साबित होता है कि एक तरफ तो वो बातचीत की तैयारी करता है दूसरी ओर प्रोपेगेंडा वीडियो जारी कर झूठ का नया नमूना पेश कर देता है. पिछले साल लद्दाख में हुए विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच 10वें दौर की बातचीत हो रही है, लेकिन उससे पहले ही चीन ने एक प्रोपेगेंडा वीडियो जारी कर दिया. दावा किया जा रहा है कि वीडियो बीते 15 जून की उस रात का है जब गलवान में दोनों देशों के जवानों में झड़प हुई थी. ग्लोबल टाइम्स ने इस वीडियो को जारी करते हुए भारत पर हमला करने का झूठा आरोप भी लगाया है.

Before the 10th round of talks between India and China is over the dispute in Ladakh last year, China released a propaganda video, in which it is being claimed that the video is of that night of 15 June when the clash happened. Releasing the video, Global Times has also accused India of attacking China. 

Advertisement
Advertisement