मॉस्कों से दिल्ली आ रहे एक विमान में बम की सूचना पर दिल्ली एयरपोर्ट पर हडकंप मच गया है. फ्लाइट सुबह तीन बजकर 20 मिनट पर लैंड कर चुकी है और सारे यात्री सुरक्षित है. सभी मुसाफिरों और क्रू मेंबर को सुरक्षित उतारा जा चुका है और पूरे विमान की तलाशी चल रही है. जांच में विमान से किसी भी तरह का विस्फोटक नहीं मिला है. देखें ये वीडियो.
A hoax bomb threat call was received for a flight coming from Moscow to Delhi on late Thursday night. Although all the passengers and crew members were deboarded and an investigation is underway. Watch this video to know more.