गुरुग्राम के सेक्टर 109 में सोसायटी में फ्लैट की छत गिरी, दो की मौत. छठे फ्लोर की छत गिरने से चपेट में आए ग्राउंड फ्लोर तक के सारे फ्लैट, कई फ्लटों को नुकसान. सोसायटी की हालत थी जर्जर. कुछ फ्लैट बंद होने से टला बड़ा हादसा. लोगों का आरोप, बिल्डर ने किया था घटिया निर्माण. पहले भी की गई थी शिकायत. एनडीआरएफ की टीमों ने रात भर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन. मलबा हटने पर हालात होंगे साफ. ग्रेटर कैलाश में हिट एड रन का केस. रईसजादे ने युवक को किया घायल. देखें 100 शहर 100 खबर.
Two person died after the roof of an apartment in Haryana's Gurugram collapsed on Thursday evening. The incident took place on the 6th floor of the D Block of Chintels Paradiso housing complex at Sector 109 in Gurugram.