
हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 109 में गुरुवार रात शिंटेल्स पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (Chintels Paradiso Housing Complex) में एक अपार्टमेंट की छत का एक हिस्सा गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया. यहां 22 मंजिला इमारत की छठी मंजिल की छत का एक हिस्सा गिरा और फिर उसके मलबे की वजह से नीचे की कई मंजिलों की छतें टूटती चली गईं. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.
इस हादसे में गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव ने एक महिला की मौत की पुष्टि की है. डीसी निशांत यादव ने कहा, सेक्टर 109 की एक सोसाइटी में शाम करीब 6 बजे कुछ ब्लॉक नीचे गिर गए. इसमें कुछ लोग फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि फर्स्ट फ्लोर का 40 से 50 स्क्वायर फीट का हिस्सा गिर गया है. हादसे के बाद जो लोग बाहर आए थे, उनसे पता चला कि 3 लोग बिल्डिंग में फंसे हुए हैं.
Action to be taken against the builder over (construction) material quality. Issue in material quality to be probed...We're focusing on rescue completion to save lives. I met with the person who's partially trapped, he's fine; 2 people trapped now: MLA Rakesh, Badshahpur,Gurugram pic.twitter.com/IEnXewRlgz
— ANI (@ANI) February 11, 2022
डीसी ने की एक मौत की पुष्टि
गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव ने एक की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला की डेड बॉडी बाहर निकाली गई है. उन्होंने कहा कि पहली मंजिल पर रहने वाली एक महिला और एक पुरुष अब भी फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अरुण श्रीवास्तव जो कि इंडियन रेलवे इंजीनियरिंग सर्विस के ऑफिसर हैं वह मलबे में आधा फंसे हुए हैं. उनकी बॉडी का निचला हिस्सा मलबे के नीचे हैं. उन्हें चोट भी लगी है. मलबे को हटाकर उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि छठे फ्लोर पर कुछ कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी हो रही थी, जिसके कारण भी हादसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि जो डिटेल इंक्वायरी है वह शुक्रवार को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट करेंगे, इसमें रेलीवेंट डिपार्टमेंट है उनकी ऑफिसर्स को हम जांच में शामिल करेंगे.

सेक्टर 109 स्थित चिंतल्स पैराडाइसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के ब्लॉक-डी टॉवर की 6वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में रेनोवेशन का काम चल रहा था. उसी दौरान ड्राइंग रूम का फ्लोर भरभरा कर नीचे गिर गया. जिसके बाद छठी मंजिल से नीचे ग्राउंड फ्लोर तक के सभी फ्लैट्स की छत और फ्लोर क्षतिग्रस्त हो गए.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जताया दुख
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस घटना पर ट्वीट कर कहा है कि वो खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया है कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग सुरक्षित हों, इसके लिए मैं दुआ करता हूं.
ये भी पढ़ें