महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश ने फिर से कोहराम मचाया है. मराठवाड़ा इलाके में बारिश के कहर 10 लोगों की मौत हो गई. तेज बारिश और बाढ़ से कई मकानों को भी नुकसान हुआ है. इसी के साथ करीब 200 पशुओं की भी मौत हो गई. औरंगाबाद, लातूर, हिंगोली और नांदेड़ समेत 8 जिलों में बारिश से बुरी तरह हालात बिगड़े हुए हैं. मौसम विभाग ने कहा कि 8 जिलों में आगे भी खतरा बरकरार रहेगा. 2 दिनों के लिए बारिश का रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. महाराष्ट्र के हिंगोली में बारिश से बुरा हाल है. सिद्धेश्वर और इसापुर डैम लबालब हुए है. 12 गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं. देखिए 100 शहर 100 खबर का ये एपिसोड.
It is raining incessantly in many areas of Maharashtra. As many as 10 people died due to heavy rains, floods and lightning in parts of Maharashtra bearing the brunt of rain fury. Continuous rains have started creating flood-like conditions in cities like Nashik, Pune, Aurangabad, Hingoli. Watch this episode of 100 Sheher 100 Khabar.