scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6300 के पार पहुंचा, देखें 100 बड़ी खबरें

दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6300 के पार पहुंचा, देखें 100 बड़ी खबरें

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार थम नहीं रही है. अबतक कोरोना के करीब 59 हजार 600 मरीज सामने आ चुके हैं. कोरोना से अब तक 1981 लोगों की मौत हो चुकी है और 17,800 से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं. देश में 29 फीसदी से ज्यादा है कोरोना का रिकवरी रेट. 12 दिनों में दोगुने हो रहे हैं कोरोना के केस, देश के 216 जिलों में नहीं है वायरस का संक्रमण. दिल्ली में 6,300 से ज्यादा कोरोना के मरीज आए सामने, 60 से ज्यादा लोगों की हुई मौत. दिल्ली में कैट्स एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों के बीच भी कोरोना की घुसपैठ, 45 लोग पॉजिटिव पाए गए. महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से की सुरक्षाबलों की मांग- सीएम उद्धव ने कहा- लॉकडाउन में रहना पिंजड़े में रहने के समान लेकिन हमें मानने होंगे नियम. मुंबई में हटाए गए BMC कमिश्नर प्रवीण परदेशी, शहरी विकास मंत्रालय में हुआ तबादला, इकबाल सिंह चहल होंगे नए आयुक्त. 100 शहर 100 खबरें में देखें कोरोना अपडेट्स.

The total number of Covid-19 cases in India has crossed 59,000-mark on Saturday. While Maharashtra and Gujarat lead the states tally with a shaarp rise in coronavirus cases, Delhi remainss on third position with over 6300 cases. Watch 100 Shahar 100 Khabar for the top headlines that you might have missed.

Advertisement
Advertisement