scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर: Rhea Chakraborty पर Sushant के पिता KK Singh का बड़ा आरोप

100 खबर: Rhea Chakraborty पर Sushant के पिता KK Singh का बड़ा आरोप

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत की तफ्तीश जारी है. सीबीआई लगातार मौत की गुत्छी सुलझाने के लिए पूछताछ कर रही है. सीबीआई ने सुशांत के फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी समेत स्टाफ से सवाल जवाब कई बार कर ली है. सीबीआई ने अभी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ नहीं की है. रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनका उन्होंने खुद खंडन किया है. इस बीच सुशांत के पिता केके सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है. केके सिंह का कहना है कि उनके बेटे को लंबे वक्त से जहर पिलाया जा रहा था. सुशांत के पिता ने रिया को हत्यारी तक कहा.

As the death probe of Sushant Singh Rajput continues, actor father KK Singh demands CBI to arrest, Rhea Chakraborty immediately. In the latest, KK Singh claims that Rhea was giving poison to the actor for a long time. KK Singh calls Rhea Chakraborty as a murderer. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement