scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबरें: अगल-अलग सड़क हादसों में घर की ओर जाते 16 मजदूरों की मौत

100 खबरें: अगल-अलग सड़क हादसों में घर की ओर जाते 16 मजदूरों की मौत

मुजफ्फरनगर, समस्तीपुर और गुना में हुए तीन हादसों में 16 मजदूरों की मौत हो गई है. मुज़फ्फरनगर में देर रात हुए हादसे में पंजाब से पैदल बिहार जा रहे करीब दस से ज्यादा मजदूरों को रोडवेज की एक बस ने कुचल दिया. हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गयी जबकि बाकी गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया. वहीं मृतको के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके से बस को भी कब्जे में ले लिया है. एक अन्य हादसा एमपी के गुना में हुआ. कंटेनर और बस की टक्कर में यहां 8 मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में 55 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जाता है कि मजदूर कंटेनर में सवार थे. देखिए 100 शहर 100 खबर.

16 workers have died in three different accidents in Muzaffarnagar, Samastipur and Guna. 8 migrant labourers dead and around 50 others have been injured in Guna, Madhya Pradesh after the truck they were travelling in collided with a bus in Cantt PS area last night. Six migrant labourers who were walking towards their home in Bihar were mowed down by a bus in Muzaffarnagar of UP. Six migrants died on the spot while four others were injured. The migrants were traveling from Punjab in the lockdown. Watch 100 News.

Advertisement
Advertisement