पंजाब में कैप्टन और सिद्धू के टकराव के बीच आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक, चंडीगढ़ में शाम 5 बजे होगी मीटिंग. कांग्रेस की आज होने वाली विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश और अजय माकन. पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में बढ़ा घमासान, राघव चड्ढा ने सिद्धू को बताया सियासत की राखी सावंत. आम आदमी पार्टी के हमले पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष का पलटवार, नवजोत सिद्धू ने मांगा कृषि कानून पर दिल्ली सरकार का जवाब. राजस्थान में बाल विवाह के रजिस्ट्रेशन पर छिड़ा सियासी घमासान, गहलोत सरकार की अजीबो गरीब दलील कहा- रजिस्ट्रेशन का मतलब बाल विवाह को कानूनी मान्यता नहीं, विरोध में बीजेपी ने सदन से किया वॉकआउट. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
Amid ongoing rift in Punjab Congress, the All India Congress Committee (AICC) has called for a meeting of the state's Congress Legislative Party on Saturday. The meeting will take place at the Punjab Congress' headquarters in Chandigarh. Watch top headlines.