scorecardresearch
 
Advertisement

50 बड़ी खबरें: दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के 100 से ज्यादा स्टाफ को किया गया क्वारनटीन

50 बड़ी खबरें: दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के 100 से ज्यादा स्टाफ को किया गया क्वारनटीन

355 नए मामलों के साथ देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 2900 पार पहुंच गया है. इनमें से 2650 एक्टिव केस हैं. कोरोना से मरने वालों का संख्या में भी बढोत्तरी हुई है और अब तक 68 की मौत चुकी है. 184 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. तबलीगी जमात से निकलकर पूरे देश में पहुंच गया है कोरोना का सक्रमण. पिछले दो दिनों में 14 राज्यों में करीब साढ़े छह सौ नए केस. राजस्थान में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 196 पहुंचा गया है और कुल मरीजों में तबलीगी जमात के 41 लोग हैं. कोरोना से पिछले 15 घंटों में दिल्ली में भी दो मौत हो गई है. दिल्ली में मरने वालों का आंकड़ा 6 पहुंच गया है और कुल मरीजों की संख्या 386. दिल्ली के गंगा राम अस्पताल 100 से ज्यादा मेडिकल स्टाफ को क्वारंटीन किया गया है. दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपक्त में आए थे डॉक्टर और नर्सें.

More than 100 health care staff quarantined at Delhi, Sir Ganga ram hospital. The quarantine staffers include senior doctors, nurses and medical professionals. Earlier, 2 patients who came to the hospital for other ailments tested positive. Though they had shown no symptoms but were tested positive later. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement