scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: मन की बात में पीएम की अपील- ईद से पहले कोरोना से जीत का लें प्रण

50 खबरें: मन की बात में पीएम की अपील- ईद से पहले कोरोना से जीत का लें प्रण

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि कोरोना के खिलाफ जनता लड़ाई लड़ रही है. प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है. पीएम ने कहा कि ईद आने से पहले कोरोना से जंग जीतने का प्रण लें.पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा लग रहा है देश में महायज्ञ चल रहा है. इसमें हर कोई अपना योगदान देने के लिए बेचैन है, कोई किराया माफ कर रहा तो कोई पेंशन दान कर रहा है. पीएम मोदी ने जानकारी कि covidwarriors.gov.in पोर्टल से देश के सवा करोड़ लोग जुड़े, इसमें तमाम डॉक्टर और नर्स शामिल हैं,. पीएम ने अपील की कि आप भी इससे जुड़कर अपना योगदान दे सकते हैं. देखिए 50 खबरें.

Speaking to the nation via Mann Ki Baat, PM Narendra Modi said that the people are fighting this war against Corona. The administration is giving its full support. The PM said that take a pledge to win the battle from Corona before this Eid. Watch 50 News.

Advertisement
Advertisement