कांग्रेस का मुसलमान और गटर वाला पन्ना पलटने पर असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर किया पलटवार, कहा- मुसलमान अगर गटर में पड़े है तो उन्हें गटर से निकालें. ओवैसी ने पीएम मोदी पर किया सीधा वार, बोले- उन्हें शाहबानों याद है लेकिन अखलाक नहीं. ओवैसी ने बीजेपी को विवादित ढांचा गिराने की दिलाई याद. मुसलमानों के आरक्षण पर भी किया सवाल, पूछा- बीजेपी से कितने मुस्लिम जीते चुनाव? कल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में बोलते वक्त पीएम मोदी ने उठाया मुसलमानों और उनके हालात का मुद्दा ... बदहाली के लिए कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा.