देश में कोरोना वायरस से संकट गहराया, कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई पहली मौत, 76 साल के बुजुर्ग की गई जान. कुछ दिनों पहले सऊदी अरब से लौटा था बुजुर्ग, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर सुधाकर ने की मौत की पुष्टि. देश में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 75 हुई, सबसे नया मामला पुणे में सामने आया. आज ईरान से 150 भारतीयों को लेकर जैसलमेर पहुंचेगा एयर इंडिया का विमान, आर्मी फैसिलिटी में रखने की तैयारी. महामारी का प्रसार रोकने के लिए आज से राष्ट्रपति भवन आम लोगों के लिए रहेगा बंद, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर और चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी अगले आदेश तक नहीं खुलेंगे.
A 76-year-old man who died two days ago in Karnataka while being treated for suspected coronavirus has become India first COVID-19 fatality with his samples taken earlier confirming the infection, the state government said on Thursday. State Health Minister B Sriramulu in a tweet said the necessary contact tracing, isolation and other measures as per protocol were being taken.