अयोध्या विवाद पर जल्द आ सकता है फैसला. 18 अक्टूबर तक पूरी हो सकती है बहस. बहस खत्म होने के चार हफ्ते बाद आ सकता है फैसला. आज सुनवाई के दौरान CJI ने कहा, 18 अक्टूबर तक पूरी होगी बहस. जरूरत पड़ी तो शनिवार को भी कर सकते हैं सुनवाई. 27 सितंबर तक मुस्लिम पक्ष की ओर से पूरी हो जाएगी बहस. वकील राजीव धवन ने कोर्ट को दी जानकारी. रामलला विराजमान की ओर से जवाब देने के लिए 2 दिन का वक्त मांगा गया. CJI ने कहा कि सभी पक्षों को करनी होगी कोशिश. सीजेआई ने फिर दोहराई मध्यस्थता की बात. सुनवाई और मध्यस्थता साथ चलेगी.
In a latest development in Ayodhya land dispute case, the Supreme Court on Wednesday set a deadline for all parties to complete their final arguments in this connection. CJI Ranjan Gogoi said, Let us all make a combined effort to conclude the hearing by October 18. Watch 10 minute 50 khabrein for the top headlines.