मोदी सरकार की ओर से लगातार दूसरे दिन खुली राहत की पोटली, मजदूरों, शहरी गरीबों और छोटे किसानों के लिए कई सौगातों का ऐलान . प्रवासी मजदूरों को दो महीने तक मुफ्त में मिलता रहेगा राशन, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हे भी मिलेगी मदद . मौलाना साद पर पुलिस का कसा शिकंजा, अबतक 300 विदेशी जमातियों से हो चुकी है पूछताछ. इन सभी विदेशी जमातियों से दिल्ली में ही पूछताछ की गई है. अलग-अलग देशों से मरकज में शामिल होने आए से ये जमाती. इन जमातियों के पासपोर्ट पहले ही हो चुके हैं जब्त, कई और जमातियों से होनी है पूछताछ. दिल्ली में बीती शाम अचानक बदला मौसम का मिजाज. कई इलाकों में बारिश और जमकर गिरे ओले. 10 मिनट 50 खबरें में देखें बड़ी खबरें.
The second tranche of Rs 20 lakh crore fiscal stimulus was unveiled by finance minister Nirmala Sitharaman on Thursday. The second installment was focused on the migrant issue and the rural economy. Watch 10 minute 50 khabrein for more updates.