scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: कोरोना के कहर के चलते दिल्ली पुलिस ने खाली कराया शाहीन बाग

10 मिनट 50 खबरें: कोरोना के कहर के चलते दिल्ली पुलिस ने खाली कराया शाहीन बाग

दिल्ली के शाहीन बाग में CAA के खिलाफ जारी धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जबरन हटाया. कोरोना वायरस के खतरे के बीच जारी था धरना. पुलिस ने शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के तंबू कनात हटाए. मास्क में दिखे मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी. सुबह-सुबह बुलडोजर के साथ पहुंची पुलिस. प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल से हटाया, आज धरने का था 100वां दिन. दिल्ली में धारा 144 के बीच शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने सिर्फ 5-5 की संख्या में धरने का तोड़ निकाला था. लेकिन पुलिस ने कोरोना से खतरे का हवाला देकर हटाया. देखें 10 मिनट 50 खबरें.

The Shaheen Bagh protest site, where hundreds of women were stationed for several months for the agitation against Citizenship Amendment Act (CAA), has been cleared by Delhi Police personnel on Monday amid the coronavirus outbreak. Watch the top headlines in 10 minute 50 khabrein.

Advertisement
Advertisement