scorecardresearch
 

Ganapath: 4 फ्लॉप फिल्में दे चुके टाइगर श्रॉफ का भविष्य क्या होगा?

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'गणपत' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अपने 9 साल के करियर में कुल 9 फिल्में करने वाले टाइगर का करियर हिचकोले खा रहा है. उनकी आखिरी रिलीज दो फिल्मों में 'हीरोपंती 2' फ्लॉप तो 'बागी 3' औसत रही है. ऐसे में 'गणपत' की सफलता उनके करियर की दशा और दिशा तय करने वाली है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गणपत' दशहरे के मौके पर दस्तक देने जा रही है.
टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गणपत' दशहरे के मौके पर दस्तक देने जा रही है.

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गणपत' दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस एक्शन पैक्ड फिल्म को 20 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. ये टाइगर की पहली पैन इंडिया फिल्म है. इसमें अमिताभ बच्चन और कृति सेनन भी अहम भूमिकाओं में हैं. अपने अनोखे एक्शन और स्टंट के जरिए बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाले टाइगर ने अभी तक ज्यादातर एक्शन फिल्में ही की हैं. बच्चों और युवाओं के वो पसंदीदा अभिनेता रहे हैं. इसके बावजूद उनका करियर अभी तक स्थापित नहीं हो पाया है. ऐसे में फिल्म 'गणपत' की सफलता उनके करियर की दशा और दिशा तय करने वाली है.

बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की फिल्मों का बहुत बेहतर परफॉर्मेंस नहीं रहा है. उन्होंने अपने 9 साल के करियर में अभी तक कुल 9 फिल्में की हैं. इनमें 2 फिल्में ब्लॉकबस्टर, 3 फिल्में हिट/सेमी हिट और 4 फिल्में फ्लॉप रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर उनकी सफलता की दर 55.55 फीसदी है. इस तरह देखा जाए तो उनकी फिल्मों की सफलता की संभावना 50-50 रहती है. उनकी फिल्मों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 869.68 करोड़ रुपए है. इसमें अकेले 'वॉर' का हिस्सा 318 करोड़ रुपए है. फिल्म 'वॉर' में टाइगर के साथ रितिक रौशन भी थे. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 53.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जो उस वक्त तक रिलीज फिल्मों में सर्वाधिक था. 

हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से की थी. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और प्रकाश राज भी अहम भूमिकाओं में थे. 'हीरोपंती' कृति की भी डेब्यू फिल्म थी. दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था. यही वजह है कि इस जोड़ी की पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर दिया. 25 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म ने 52.70 करोड़ रुपए कलेक्शन किया था. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 75.90 करोड़ रुपए था. पहली फिल्म की जबरदस्त सफलता ने टाइगर के करियर को अच्छी शुरुआत दी. बॉलीवुड को एक एक्शन हीरो मिल गया था.  
 
'हीरोपंती' के बाद साल 2016 में टाइगर श्रॉफ की दूसरी फिल्म 'बागी' रिलीज हुई. इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर को कास्ट किया गया था. साल 2010 में फिल्म 'तीन पत्ती' से अपना करियर शुरू करने वाली श्रद्धा 'आशिकी 2' और 'हैदर' जैसी फिल्मों की वजह से एक स्थापित नायिका बन चुकी थी. 'बागी' में टाइगर और श्रद्धा के किरदारों को लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हो गई. 37 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 102.74 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 125.90 करोड़ रुपए था. इस फिल्म ने टाइगर श्रॉफ को लोकप्रिय कलाकारों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया था.

Advertisement

टाइगर श्रॉफ

गलत फिल्मों के चुनाव ने टाइगर को अर्श से फर्श पर ला दिया

जैसा कि ज्यादातर नवोदित सफल कलाकारों के साथ होता है, वैसा ही कुछ टाइगर श्रॉफ के साथ हुआ. अपने स्टारडम को वो बहुत समय तक बरकरार नहीं रख पाए. गलत फिल्मों के चुनाव ने उनको अर्श से फर्श पर ला दिया. दो सफल फिल्मों के बाद उनकी लगातार दो फिल्में फ्लॉप हो गई. इन फिल्मों में 'फ्लाइंग जट' (2016) और 'मुन्ना माइकल' (2017) का नाम शामिल है. 45 करोड़ की लागत में बनी 'फ्लाइंग जट' महज 38.57 करोड़ और 41 करोड़ के बजट में बनी 'मुन्ना माइकल' 32.88 करोड़ रुपए ही कमा सकी. इन फिल्मों की असफलता से निराश टाइगर ने एक बार फिर अपनी सबसे सफल फिल्म 'बागी' की ओर रुख किया. 2018 में 'बागी 2' रिलीज की गई.

'बागी 2' ने टाइगर को एक्शन हीरो के रूप में स्थापित किया

फिल्म 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुडा और दीपक डोबरियाल अहम भूमिका में थे. अहमद खान के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया. मॉचो मैन टाइगर श्रॉफ ने अपने हैरतअंगेज स्टंट से दर्शकों को खूब प्रभावित किया. यही वजह है कि सीक्वल ने अपने मूल फिल्म के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला. 75 करोड़ की लागत में बनी 'बागी 2' ने वर्ल्डवाइड 257 करोड़ रुपए कमा डाले. इस फिल्म ने टाइगर को एक्शन हीरो के रूप में स्थापित कर दिया. लेकिन अगली ही फिल्म में वो अपनी छवि के विपरीत किरदार में नजर आए, तो दर्शकों ने नकार दिया. 2019 में रिलीज हुई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फ्लॉप हो गई.

Advertisement

'वॉर' में रितिक और टाइगर की जोड़ी ने धमाल कर दिया

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. इसमें टाइगर श्रॉफ के किरदार को दर्शकों को पसंद नहीं किया. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर एक्शन फिल्मों की ओर रुख किया. अगली फिल्म 'वॉर' साइन की, जिसमें उनको रितिक रौशन जैसे अभिनेता का साथ मिला. फिल्म की रिलीज से पहले इसके लिए माहौल बन गया था, क्योंकि रितिक और टाइगर की जोड़ी को हर कोई देखना चाहता था. सबको पता था कि फिल्म डबल धमाका होने वाला है. वही हुआ भी, रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया. पहले दिन ही सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई. 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 471 करोड़ कलेक्शन किया था.

टाइगर श्रॉफ

'हीरोपंती 2' की वजह से टाइगर डिप्रेशन में चले गए थे

इसके बाद साल 2020 में बागी सीरीज की तीसरी फिल्म 'बागी 3' को रिलीज किया गया. इसमें टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर को एक बार फिर कास्ट किया गया. रितेश देशमुख भी अहम रोल में थे. लेकिन ये फिल्म मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. 100 करोड़ की लागत में बनी 'बागी 3' बहुत मुश्किल से अपनी लागत निकाल पाई. इसके बाद से जैसे बुरे दिनों की शुरूआत हो गई. टाइगर के पास कोई फिल्म नहीं थी. ऐसे में उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' के सीक्वल पर काम करना शुरू किया. साल 2022 में 'हीरोपंती 2' रिलीज की गई, जो कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. इस फिल्म को डिजास्टर की श्रेणी में रखा जा सकता है. 80 करोड़ की लागत में बनी फिल्म महज 25 करोड़ रुपए कमाई कर पाई. फिल्म की असफलता ने टाइगर को निराश कर दिया. वो डिप्रेशन में चले गए. इस दौरान उनकी दोस्त दिशा पटानी ने उनका साथ दिया था.

Advertisement

अपनी 'इमेज' को तोड़कर टाइगर को बाहर आना होगा

टाइगर श्रॉफ अब डिप्रेशन से बाहर आ चुके हैं. उम्मीदों के द्वार पर खड़े हैं. उनकी फिल्म 'गणपत' इस दशहरे पर रिलीज होने जा रही है. आशा यही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रहेगी. इस वक्त एक्शन फिल्मों का क्रेज देखने को मिल रहा है, उसका भी उन्हें फायदा मिल सकता है. इसके बाद उनकी अगली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज होने वाली. इसमें अक्षय कुमार, जान्हवी कपूर, सोनाक्षी सिन्हा भी अहम रोल में है. टाइगर अक्षय के साथ वही कमाल दोहरा सकते हैं, जैसे कि उन्होंने रितिक के साथ 'वॉर' में किया था. लेकिन यहां एक गौर करने वाली बात ये है कि टाइगर ने खुद को एक इमेज में बांध लिया है. वो एक्शन हीरो बनकर रह गए हैं. यही वजह है कि वो जब भी दूसरे तरह के किरदार में करते हैं, लोग उन्हें नकार देते हैं. एक कलाकार के लिए ये चिंता की बात है, क्योंकि लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए बहुमुखी होना जरूरी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement