scorecardresearch
 

इंदौर: Facebook पर मां की फोटो पोस्ट करते ही पकड़ा गया चोर, कर दी थी ये गलती

इंदौर में पुलिस ने फेसबुक पोस्ट के जरिए मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. चोर ने फोन तो चुरा लिया लेकिन जिसका फोन उसने चुराया था, उसी की आईडी से उसने अपनी मां की फोटो फेसबुक पर शेयर कर दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फोन से FB आईडी लॉगआउट करना भूल गया चोर
  • मां की फोटो अपलोड करते ही पकड़ा गया

मध्यप्रदेश के इंदौर में मां की फोटो फेसबुक पर डालना एक बेटे को भारी पड़ गया और वह सीधा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दरअसल, मामला फोन चोरी का था जिसे लेकर शख्स ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए चोर को फेसबुक पोस्ट के जरिए ढूंढ निकाला.

इंदौर एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में पिछले दिनों संजय नामक युवक का मोबाइल चोरी हो गया था. जिसे लेकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शिकायतकर्ता के फोन को ट्रैकिंग पर लगा दिया.

पुलिस को सूचना मिली कि संजय के चोरी हुए मोबाइल पर फेसबुक चल रहा है और उस पर किसी महिला का फोटो अपलोड हुआ है. फोन को ट्रैक करते हुए पुलिस उसकी लोकेशन पर पहुंच गई और वहां आसपास के लोगों से जब महिला का फोटो दिखा कर पूछताछ की गई तो पुलिस के हत्थे जफर नाम का युवक चढ़ गया.

दरअसल, आरोपी जफर ने ही संजय का फोन चुराया था और चोरी के फोन पर उसकी फेसबुक आईडी बदले बिना अपनी मां की फोटो अपलोड कर दी. जैसे ही संजय ने अपनी आईडी पर महिला की फोटो देखी तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने फोन की लोकेशन को ट्रेस कर आरोपी को पकड़ लिया. 

Advertisement

पुलिस को आरोपी के पास से संजय के फोन के अलावा चोरी के दो और फोन भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी जफर से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने चोरी की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.

 

Advertisement
Advertisement