मध्य प्रदेश में अलग अलग विवादों का सामना कर रहे 4 आईपीएस अफसरों को सरकार ने रविवार रात फील्ड पोस्टिंग हटा दिया. इनमें चंबल आईजी सुशांत कुमार सक्सेना, डीआईजी कुमार सौरभ, दतिया एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा और कटनी एसपी अभिजीत रंजन शामिल हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई की जानकारी दी.
CM मोहन यादव ने 'X' पर लिखा, "कटनी और दतिया के पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ चंबल रेंज के महानिरीक्षक और उप महानिरीक्षक ने सार्वजनिक सेवा में खेदजनक व्यवहार किया. इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं."
सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात किसी विवाद को लेकर एक तहसीलदार और उनकी सीएसपी पत्नी के रिश्तेदारों की पुलिस ने पिटाई कर दी थी. इसके बाद कटनी एसपी अभिषेक रंजन का तबादला कर दिया गया.
रंजन का तबादला कटनी सीएसपी ख्याति मिश्रा के सरकारी आवास पर घटना के बाद उपजे विवाद का नतीजा है. कोतवाली थाने में दर्ज अपनी शिकायत में दमोह जिले में तहसीलदार उनके पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने कटनी पुलिस और एसपी अभिषेक रंजन पर आरोप लगाया है.
शिकायत के अनुसार, शैलेंद्र बिहारी शर्मा अपने ससुराल वालों समेत रिश्तेदारों के साथ कटनी में सीएसपी के आवास पर अपनी बेटी से मिलने गए थे. तहसीलदार शर्मा ने दावा किया कि इसी दौरान पुलिस पहुंची और उनके रिश्तेदारों को घसीटकर गाड़ी में डालकर महिला थाने ले गई.
सीएसपी के पति ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने उनके परिवार के सदस्यों की पिटाई की और उनके 10 साल के बेटे के सामने उन्हें हिरासत में ले लिया.
शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस उनके रिश्तेदारों को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले गई, जहां पुलिस और उनके परिवार के बीच फिर से कहासुनी हो गई.
कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि मामले को वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया गया है और उनके आदेशानुसार जांच की जाएगी.
वहीं, सूत्रों ने बताया कि दतिया एसपी वीरेंद्र कुमार और चंबल रेंज आईजी सुशांत कुमार सक्सेना और डीआईजी कुमार सौरभ को जनता के सामने अनुचित व्यवहार करने के लिए स्थानांतरित कर दिया गया.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल में थे. उन्होंने दतिया हवाई अड्डे का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस दौरान दतिया में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापु मौजूद थे. सूत्रों ने बताया कि उद्घाटन के बाद दतिया में कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी और धक्का मुक्की होने लगी. इसी हालात को संभालने को लेकर एसपी, आईजी, डीआईजी के बीच बहस हो गई.
सरकार ने एक आदेश में कहा कि आईपीएस अधिकारी सूरज वर्मा को दतिया का एसपी और अभिनव विश्वकर्मा को कटनी एसपी के रूप में तैनात किया गया है. चंबल रेंज में सचिन अतुलकर को आईजी बनाया गया है, जबकि सुनील कुमार जैन को डीआईजी का पद दिया गया है.