scorecardresearch
 

इस राज कुशवाह के लिए सोनम बनी बेवफा बीवी... सामने आई हनीमून पर पति के मर्डर के पीछे की असली कहानी

इंदौर निवासी सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी की एक छोटी सी प्लाईवुड फैक्ट्री है. इसी फैक्ट्री में एक युवक राज कुशवाह काम करता था. वह उम्र में सोनम से करीब पांच साल छोटा है, लेकिन फैक्ट्री में सोनम का कई बार आना-जाना लगा रहता था. अकाउंट्स और स्टाफ मैनेजमेंट से जुड़ी कुछ जिम्मेदारियों को निभाने के बहाने वह ऑफिस आती थी. इसी दौरान राज कुशवाह और सोनम की नज़दीकियां बढ़ीं.

Advertisement
X
सोनम का प्रेमी राज उसके पिता की फैक्ट्री में काम करता था.
सोनम का प्रेमी राज उसके पिता की फैक्ट्री में काम करता था.

इंदौर की नवविवाहिता सोनम रघुवंशी अब देशभर की सुर्खियों में हैं. शादी के महज 1 महीने भीतर मेघालय में पति की हत्या के आरोप में घिरी सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस जांच में अब जो खुलासे हो रहे हैं, उससे पूरा मामला और भी रोचक होता जा रहा है. खासकर, सोनम के प्रेमी राज कुशवाह के सामने आने के बाद तो यह कहानी और भी चर्चित हो गई है.

Advertisement

छोटी फैक्ट्री में शुरू हुई थी राज और सोनम की कहानी

जानकारी के मुताबिक, इंदौर निवासी सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी की एक छोटी सी प्लाईवुड फैक्ट्री है. इसी फैक्ट्री में एक युवक राज कुशवाह काम करता था. वह उम्र में सोनम से करीब पांच साल छोटा है, लेकिन फैक्ट्री में सोनम का कई बार आना-जाना लगा रहता था. अकाउंट्स और स्टाफ मैनेजमेंट से जुड़ी कुछ जिम्मेदारियों को निभाने के बहाने वह ऑफिस आती थी. इसी दौरान राज कुशवाह और सोनम की नजदीकियां बढ़ीं. फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भी कई बार दोनों को बात करते देखा था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि मामला इतना आगे बढ़ जाएगा कि सोनम शादी के बाद अपने पति की जिंदगी से ही खिलवाड़ कर देगी. पुलिस ने राज कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस राज कुशवाहऔर फैक्ट्री से उसके सारे रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और मोबाइल लोकेशन व कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं.

Advertisement

हां, राज को जानता हूं

जब मीडिया ने सोनम और राज के रिश्ते पर सवाल किए, तो उसके पिता देवी सिंह ने कहा, हां, राज को जानता हूं. वह मेरे पास काम करता है. लेकिन वह वही राज कुशवाहा है, यह मैं नहीं कह सकता. वह तो पहले भी था, आज भी है.

राजा-सोनम की शादी और हनीमून 

सोनम और राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. शादी बेहद धूमधाम से की गई थी और दोनों परिवारों ने इसे पूरी सहमति से सम्पन्न कराया था. शादी के 9 दिन बाद, यानी 20 मई को कपल हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुआ. 22 मई को वे दोनों किराए के स्कूटर पर मेघालय के मावलाखियात क्षेत्र में ट्रेकिंग के लिए पहुंचे. वहां से वे करीब 3,000 सीढ़ियां उतरकर नोंग्रियाट गांव गए और शिपारा होमस्टे में ठहरे. 23 मई की सुबह उन्होंने चेकआउट किया, लेकिन इसके बाद से ही दोनों का कोई अता-पता नहीं चला. 24 मई को स्कूटर शिलॉंग-सोहरा मार्ग पर एक कैफे के बाहर लावारिस हालत में मिला. पुलिस को शक तब गहराया जब 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई से बरामद किया गया.

 ट्रेकिंग गाइड के बयान से जुड़ी कड़ी 

अब इस केस में नया मोड़ तब आया जब एक लोकल टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट पीडी ने कुछ बातें बताईं. अल्बर्ट ने दावा किया है कि उसने 23 मई को सोनम और राजा को तीन अन्य पुरुषों के साथ ट्रेकिंग करते हुए देखा था. उसके अनुसार, ट्रेक पर चार पुरुष आगे-आगे चल रहे थे, और सोनम पीछे थी. वे हिंदी में बात कर रहे थे लेकिन चूंकि गाइड केवल खासी और अंग्रेज़ी समझता है, इसलिए वह बातचीत का आशय नहीं समझ पाया. अल्बर्ट ने यह भी बताया कि 22 मई को उसने कपल को ट्रेकिंग सर्विस ऑफर की थी, लेकिन सोनम और राजा ने उसे मना कर दिया था और बताया था कि वे पहले से ही किसी और गाइड को हायर कर चुके हैं. बाद में जांच में पता चला कि उन्होंने ‘Bha Wansai’ नाम के गाइड को हायर किया था और ‘Shipara Homestay’ में रुके थे. गाइड के अनुसार, 23 मई की सुबह जब कपल चढ़ाई कर रहा था, तब उनके साथ कोई गाइड नहीं था. तभी यह सवाल खड़ा हुआ था कि बाकी तीन लोग कौन थे? 

Advertisement

प्लान के साथ हत्या 

राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय के सोहरा क्षेत्र के विसावडोंग जलप्रपात के पास एक खाई से मिला. शव की हालत बेहद खराब थी. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि शव से राजा की सोने की अंगूठी और चेन गायब थी. इससे पुलिस को आशंका थी कि यह कोई लूटपाट के बाद की गई सुनियोजित हत्या हो सकती है. अब पता चला कि सोनम ने अपने प्रेमी या अन्य लोगों के साथ मिलकर इस प्लान को अंजाम दिया था, जिससे किसी को शक ना हो. 

गाजीपुर के ढाबे से गिरफ्तारी और पिता का CBI जांच की मांग

सोनम को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित ढाबे से गिरफ्तार किया गया. ढाबे के मालिक साहिल यादव के मुताबिक, "रात करीब 1 बजे सोनम आईं और अपने भाई को फोन करने के लिए मोबाइल मांगा. वह रो रही थीं और बताने लगीं कि उनके पति की हत्या हो गई और उनके साथ लूट हुई. रात 3 बजे पुलिस आई और उन्हें गिरफ्तार कर ले गई. सोनम के पिता का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी से बात करने तक का मौका नहीं मिला. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले की CBI जांच की मांग की है. देवी सिंह का दावा है कि उनकी बेटी 100% निर्दोष है और मेघालय पुलिस शुरू से झूठ बोल रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement