scorecardresearch
 

'कहीं इंटरनेशनल साजिश तो नहीं...', अंजू केस की जांच करेगी MP पुलिस, गृह मंत्री ने दिए आदेश

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस की स्पेशल ब्रांच को भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू केस की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने शक जताया कि कहीं यह इंटनेशनल साजिश तो नहीं? मिश्रा ने अंजू केस में इंटनेशनल कॉन्सपिरेसी को ध्यान में रख कर जांच करने को कहा है.

Advertisement
X
अभी भी पाकिस्तान में है अंजू.
अभी भी पाकिस्तान में है अंजू.

भारत से पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपनाकर फातिमा (Fatima) बन चुकी अंजू (Anju) के मामले की जांच अब मध्य प्रदेश पुलिस की स्पेशल ब्रांच करेगी. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि जिस तरह से अंजू की पाकिस्तान में खातिरदारी हो रही है और उसे उपहार मिल रहे हैं, उससे कई संदेह पैदा हो रहे हैं. बता दें कि अंजू के पिता ग्वालियर के पास टेकनपुर में रहते हैं. 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''मैंने स्पेशल ब्रांच को निर्देशित किया है कि मामले की बारीकी से जांच की जाए. कहीं यह इंटरनेशनल साजिश तो नहीं है? यह ग्वालियर रेंज का मामला है. मैंने उन्हें बोला है कि वे अंजू केस में इंटनेशनल कॉन्सपिरेसी को ध्यान में रख कर जांच करें.''

बता दें, अंजू का मामला इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. अंजू को पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने रहने के लिए आवासीय भूखंड देने को कहा है. इसी के साथ उसे नौकरी भी देने की बात कही है. उसे रोजाना नए-नए तोहफे पाकिस्तान में मिल रहे हैं.

पाकिस्तान की इस कंपनी ने घर बैठे सैलरी का किया वादा

पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने कहा कि उनकी पाक सिटी कंपनी रियल एस्टेट का बिजनेस करती है. अब्बासी ने कहा कि हमारे बोर्ड मेंबर्स ने तय किया है कि अंजू उर्फ फातिमा को शहर में 10 मरला (272.251 वर्ग फीट) साइज का प्लॉट घर के लिए दिया जाए, साथ ही पाकिस्तान में भारतीय महिला के दस्तावेजों की कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही उसे पाक स्टार ग्रुप नौकरी भी देगा और घर बैठे सैलरी मिलेगी.

Advertisement

हाल ही में, अंजू और नसरुल्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में नसरुल्ला के रिश्तेदार और परिजन अंजू को गिफ्ट देते नजर आए. वीडियो में अंजू और नसरुल्ला खड़े दिखाई दिए, जिन्हें रिश्तेदार और परिजन आकर गिफ्ट दे रहे हैं. इस वीडियो में एक व्यक्ति अंजू के डॉक्यूमेंट्स भी चैक करते हुए दिखाई दिए.

पाकिस्तान जाने के बाद अंजू के रोजाना एक के बाद एक नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जो दोनों देशों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. उधर, अंजू खुद अभी तक शादी से इनकार करती रही है. उसका दावा है कि वह जल्दी भारत लौटेगी. लेकिन रोज वायरल हो रहे अंजू के नए-नए वीडियो से इस बात की तस्दीक होती है कि शायद ही अब वह भारत वापस लौटे. हालांकि, यह समझ नहीं आ रहा कि अंजू बार-बार झूठ क्यों बोल रही है? 

तीन दिन पहले अंजू नसरुल्ला और उसके साथियों के साथ खाना खाते हुए एक वीडियो में दिखाई दी थी, जबकि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में महिलाओं को पुरुषों के साथ बैठकर खाना खाने की इजाजत नहीं होती है. वहां मुस्लिम कट्टरपंथियों का महिलाओं के ऊपर पाबंदी होती है कि वह पुरुषों के साथ इस तरीके से खुलेआम खाना नहीं खा सकती है, लेकिन अंजू के मामले में विशेष छूट मिल रही है.

Advertisement

21 जुलाई को भिवाड़ी से चली गई थी अंजू

बता दें, अंजू मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली है. यहां उसका मायका है. 17 साल पहले अलवर के अरविंद से उसकी शादी हुई थी. दरअसल, बीते 21 जुलाई को अलवर जिले के भिवाड़ी में रहने वाली अंजू अपने पति अरविंद और दो बच्चों को छोड़कर घर से चली गई थी. अंजू ने पति से कहा था कि वो अपनी सहेली से मिलने जयपुर जा रही है. पति से झूठ बोलकर अंजू पहले दिल्ली पहुंची. दिल्ली से वह अमृतसर गई और फिर वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई. सफर के दौरान अंजू अपने पति अरविंद से वॉट्सएप पर बात करती रही.

अंजू जब पाकिस्तान पहुंच गई तो उसने पति अरविंद को बताया कि वह लाहौर पहुंच गई है. कुछ दिनों वापस आ जाएगी. अंजू ने अरविंद से यह भी कहा था कि इस बारे में ज्यादा किसी को कुछ नहीं बोलना है. उसने कुछ दस्तावेजों के बारे में भी बात करते हुए कहा था कि वे दस्तावेज किसी को न देना.

पाकिस्तान जाकर नसरुल्ला के घर पहुंची थी अंजू

पाकिस्तान पहुंचने के बाद 34 साल की अंजू का फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला उसे रिसीव करने पहुंचा. 29 साल का नसरुल्ला मेडिकल लाइन में काम करता है. वह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रहता है. अंजू नसरुल्ला के घर पहुंची और वहां पहले उसने कहा कि वह नसरुल्ला से मिलने आई है. अंजू और नसरुल्ला दोनों ने साथ घूमे, जिसके वीडियो भी सामने आए. इसके बाद अंजू ने कहा कि वह नसरुल्ला से प्यार करती है.

Advertisement


भिवाड़ी में पिता के पास हैं अंजू के दो बच्चे

अंजू और नसरुल्ला के बीच बातचीत का सिलसिला फेसबुक के जरिए साल 2020 में शुरू हुआ था. दोनों पहले मैसेंजर पर बात करते थे. इसके बाद नंबर एक्सचेंज किए और वॉट्सएप पर बात करने लगे. तीन साल से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. इसके बाद अंजू ने पाकिस्तान जाने के पूरे दस्तावेज तैयार कराए और वह वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई. बता दें कि अंजू शादीशुदा है. उसके दो बच्चे हैं, जो भिवाड़ी में रहते हैं. अंजू के पति अरविंद ने बताया कि अंजू ने विदेश में नौकरी के नाम पर दो साल पहले पासपोर्ट बनवाया था. उसे नहीं पता था कि अंजू पाकिस्तान पहुंच जाएगी.

पाकिस्तान में अपनाया इस्लाम, अंजू से बनी फातिमा

नसरुल्ला के पास पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने इस्लाम अपना लिया है. इसके बाद वह फातिमा बन चुकी है. उसने नसरुल्ला से जिला कोर्ट में निकाह कर लिया है. इसका निकाहनामा भी सामने आ चुका है. पाकिस्तान के मालकुंड डिवीजन के डीआइजी नासिर महमूद दस्ती ने दोनों की शादी की पुष्टि की थी. दोनों की शादी सत्र न्यायाधीश डीआइजी मालकुंद की कोर्ट में हुई थी.

अंजू ने पाकिस्तान के दीर खास में पहुंचकर कहा था कि वह नसरुल्लाह से प्यार करती है. उनकी बातचीत फेसबुक पर हुई, जिसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई. इसी के बाद उसने देश छोड़कर पाकिस्तान जाने का फैसला किया. अंजू टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान पहुंची है. अंजू पहले रावलपिंडी पहुंची, जहां से 22 जुलाई को नसरुल्लाह अंजू को दीर अपर लेकर पहुंचा. नसरुल्लाह ऊपरी दीर के कुलशो गांव का रहने वाला है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement