सोनम और राज का शातिरपना देख और सुनकर पुलिस भी हैरान है. दोनों ने मिलकर राजा को मारने से लेकर खुद को बचाने तक की इस तरह से प्लानिंग कर रखी थी कि ऐसी कहानी शायद ही किसी फिल्म में एक साथ देखी होगी. शिलांग से बुर्का पहनकर भागने की रणनीति हो या किसी और लड़की को मारकर उसे सोनम साबित करने का षड्यंत्र, हर कदम पर एक नई साजिश तैयार थी. अब संजय वर्मा नाम से फोन कर रहे शख्स की पहचान जब राज कुशवाहा के रूप में हुई तो यह सुनकर भी हर कोई दंग रह गया.
सोशल मीडिया पर भी सोनम और राजा की सगाई और शादी के कई वीडियो सामने आए हैं. इनमें सोनम हंसती-खिलखिलाती दिखाई देती है. कभी राजा को अंगूठी पहनाती है तो कहीं उसके साथ शादी के रस्में निभाती दिख रही है. सगाई के दौरान एक दूसरे का हाथ पकड़े भी दोनों दिख रहे हैं. इस दौरान एंकर के कई सवालों के जवाब भी सोनम शरमाते हुए ही दे रही है. लेकिन इन सबके बीच अगर कोई चीज नहीं दिखती तो वह है उस भयानक योजना का कोई भी संकेत, जो उसके दिल और दिमाग में चल रही थी.
हत्या से पहले ही संजय वर्मा बन गया राज कुशवाहा
शिलांग पुलिस की जांच में जो खुलासा हुआ, वह चौंकाने वाला था. सोनम ने अपनी शादी के तीन महीने पहले से ही किसी संजय वर्मा नाम के शख्स से फोन पर घंटों बात करती थी. 1 मार्च से 25 मार्च के बीच में सोनम ने संजय से 112 बार से भी अधिक बार बात की थी. लेकिन जब पुलिस ने उस नंबर को ट्रैक किया, तो हैरान रह गया. फोन इस्तेमाल करने वाला कोई संजय नहीं बल्कि खुद सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा था. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर किसके आधार कार्ड पर यह नंबर लिया गया था. इस नंबर पर क्या-क्या चैट हुई. इस नंबर का इस्तेमाल क्या किसी बैंक अकाउंट को खोलने में भी किया गया या सिर्फ बात करने में ही किया जाता रहा. वैसे पुलिस अब यह भी मानकर बैठी है कि यह प्लानिंग मार्च से ही की जा रही थी.
हत्या की कई नाकाम कोशिशें
शिलांग के पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने बताया था कि राजा की हत्या अचानक नहीं हुई. इसे अंजाम देने के लिए कम से कम तीन नाकाम कोशिशें की गई थीं. पहले गुवाहाटी, फिर नोंग्रियाट और बाद में वेसॉडॉन्ग फॉल्स के पास भी हत्या की योजना बनाई गई थी, लेकिन किसी न किसी वजह से ये असफल हो गईं. आखिरकार, 23 मई को मेघालय के सोहरा में राज के दोस्त विशाल, आकाश, और आनंद ने सोनम के साथ मिलकर राजा की हत्या कर दी.
फर्जी शव दिखाकर बचने की प्लानिंग
मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में सोनम रघुवंशी के शातिर दिमाग की एक और नई परत खुली थी. मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि सोनम किसी और महिला की हत्या कर उसका शव अपना बताकर हमेशा के लिए गायब होने की साजिश रची थी. लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो सकी.
बुर्का पहनकर फिल्मी अंदाज में फरार हुई सोनम
राजा की हत्या के बाद सोनम ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए बुर्का पहना और शिलांग से फरार हो गई. वह शिलांग से असम वहां से पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार और यूपी के कई शहरों से होते हुए आखिरकार इंदौर लौट गई थी. यहां राज ने एक फ्लैट किराए पर लिया था. यहीं वह कई दिनों तक रही और उसके बाद गाजीपुर में जाकर सरेंडर कर दिया.
ब्लैक बैग का अब तक ना मिलना
शिलांग पुलिस ने इंदौर में सोनम के उस किराए वाले फ्लैट की भी तलाशी ली जहां वह रूकी थी. यहां पुलिस उस ब्लैक बैग की तलाश कर रही थी जिसे सोनम राजा की हत्या के बाद अपने साथ लेकर आई थी. पुलिस को शक है कि उसी बैग में हत्या से जुड़े कोई अहम सबूत हो सकते हैं.