scorecardresearch
 

5 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, मासूम को इतनी बुरी तरह नोंचा कि हुई मौत

मध्य-प्रदेश के खरगोन में आवारा कुत्तों ने 5 साल की बच्ची की जान ले ली. किराना का सामान लेने के लिए गई बच्ची पर 5-6 कुत्तों के झुंड ने किया हमला कर दिया. जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में पहुंची मासूम का तत्काल उपचार शुरू किया गया. मगर, ज्यादा खून बह जाने की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्य-प्रदेश के खरगोन में आवारा कुत्तों ने 5 साल की बच्ची की जान ले ली. मामला खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर बेड़िया थाना क्षेत्र के बकावा का है. किराना का सामान लेने के लिए घर से निकली बच्ची पर 5-6 कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. 

जब ग्रामीणों की नजर पड़ी, तो उन्होंने तत्काल कुत्तों को भगाया और घायल बच्ची को परिवार के साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां मासूम का तत्काल उपचार शुरू किया गया. मासूम के गले पर 6 दांतों के निशान मिले.  

3-4 घंटे तक चली मौत से जंग 

कुत्तों ने मासूम की गर्दन पर और शरीर पर कई स्थानों पर काट लिया और कई जगहों पर उसे नोच लिया था. उसे चार टांके लगाए गए थे. मगर, ज्यादा खून बह जाने की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका. सोनिया दोपहर बाद से 3 से 4 घंटे जिंदगी से जंग लड़ते हुए मौत से हार गई. 

पिता बोले मजदूरी पर गए थे हम 

मामले में बच्ची के पिता एमपी लाल का कहना है कि हम मजदूरी पर गए थे. बच्ची घर पर अकेली थी. किराना पर सामान लेने के लिए जा रही थी. इस दौरान कुत्तों ने झुंड बनाकर उस पर हमला कर दिया. बच्ची की इस तरह से हुई मौत से ग्रामीणों में भी रोष है. 

Advertisement

अस्पताल पुलिस चौकी इंचार्ज गटाराम का कहना है बेड़िया थाने से बच्ची को लाया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया है कुत्ते के काटने से बच्ची बुरी तरह से घायल हुई थी. उसके बाद उसकी मौत हो गई. केस दर्ज कर लिया गया है. बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 
 

 

Advertisement
Advertisement