scorecardresearch
 
Advertisement

साहित्य संस्कृति- कितनी खास, कितनी आम? साह‍ित्य आजतक पर 3 प्रत‍िष्ठ‍ित लेखकों से जानें

साहित्य संस्कृति- कितनी खास, कितनी आम? साह‍ित्य आजतक पर 3 प्रत‍िष्ठ‍ित लेखकों से जानें

साह‍ित्य के महाकुंभ 'साह‍ित्य आजतक 2025' का भव्य शुभारंभ हो चुका है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे द‍िन 'साहित्य संस्कृति - कितनी खास कितनी आम' नामक सत्र आयोज‍ित था. ज‍िसमें मंच पर आमंत्र‍ित रहे- अशोक कुमार बल ('गजपति: ए किंग विदाउट ए किंगडम' के लेखक, पूर्व IRS ऑफिसर, पूर्व चेयरमैन, मुंबई पोर्ट अथॉरिटी), डॉ. संध्या पुरेचा (चेयरपर्सन, संगीत नाटक अकादमी, परफॉर्मिंग-एकेडमीशियन, डांसर, कोरियोग्राफर और लेखक), संदीप भूतोरिया (लेखक, कल्चरिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट, वाइल्डलाइफ के शौकीन, ट्रस्टी प्रभा खेतान फाउंडेशन). क्या कुछ हुईं उनसे बातें, जानने के ल‍िए देखें इस सेशन का ये पूरा वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement