scorecardresearch
 
Advertisement

साहित्य आजतक

तीन ताल कार्यक्रम पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी?

24 नवंबर 2025

BJP नेता स्मृति ईरानी ने साहित्य आजतक के मंच से तीन ताल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होनें कहानी की ताकत पर जोर देते हुए बताया कि साहित्य की दुनिया में आज तक का सबसे बड़ा योगदान न केवल 'साहित्य आज तक' चैनल का है, बल्कि 'तीन ताल' नामक एक कार्यक्रम भी है जो हमारी भाषा की भव्यता को बहुत अच्छे तरीके से प्रस्तुत करता है.

बीजेपी वर्कर्स पर क्या बोले मनोज तिवारी?

24 नवंबर 2025

BJP नेता मनोज तिवारी ने साहित्य आजतक के मंच से BJP वर्कर्स पर बड़ी बात कही. उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अब टिकट से बहुत ऊपर महसूस करते हैं. वे अब खुद को प्रधानमंत्री जैसा मानने लगे हैं. यह भावना पार्टी के कार्यकर्ताओं के मन में एक बड़ा बदलाव दर्शाती है.

'सैयारा' की सक्सेस पर क्या बोले इरशाद कामिल?

24 नवंबर 2025

मशहूर गीतकार इरशाद कामिल ने सैयारा मूवी के हिट होने पर साहित्य आजतक के मंच से अपनी फ्रतिक्रिया दी. उन्होनें कहा कि सैयारा फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित होगी कि इसे हर घर में गुनगुनाया जाएगा, यह आपको पहले से यकीन था या नहीं था यह अलग बात है. एक आर्टिस्ट के लिए सबसे बड़ी चुनौती उसका डर होता है।.

इरशाद कामिल से सुनिए दिल छूने वाली शायरी

24 नवंबर 2025

मशहूर गीतकार इरशाद कामिल ने साहित्य आजतक के मंच से लोगों को दिल छू लेने वाली शायरी सुनाई. जिसकी पंक्तियां कुछ इस तरह है. वो लड़की जो अपनी आंखों में चाहत का गहरा मझधार लेकर चलती थी, उसका दिल बेहद वफादार था. अचानक उसकी यादें मन में ताज़ा हो जाती हैं, वो जिसे भुलाना मुमकिन नहीं था.

एक्टिंग में कैसे आए जयदीप अहलावत? उन्हीं से जानें

24 नवंबर 2025

बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने साहित्य आजतक के मंच से अपने एक्टिंग मे आने की कहानी सुनाई. शुरुआत में कई लोगों के मन में स्पष्ट लक्ष्य नहीं होता कि वे प्रोफेशनल एक्टर बनेंगे. कई बार केवल एक्टिंग से लगाव होता है जो सुकून देता है. कॉलेज और पीजी के दौरान नाटक करना वे अनुभव होते हैं जो आगे की राह में मदद करते हैं.

एक्टर जयदीप अहलावत ने सुनाया मजेदार किस्सा

24 नवंबर 2025

बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने साहित्य आजतक के मंच से अपना जीवन का एक मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होनें बताया कि शादियों में उन्हें डान्स का काफी शौक था, वह अंजान लोगों की शादियों में भी नाचने के लिए कूद जाते थे. जिसके लिए उन्हें एक बार उनके पापा से डांट पड़ी थी, कि पूछ तो लिया करो किसकी शादी है.

Randeep Hooda at Sahitya Aajtak 2025

रणदीप ने 28 दिनों में घटाया था 18 किलो वजन, कैसे किया मुमकिन?

24 नवंबर 2025

साहित्य आजतक 2025 के आखिरी दिन एक्टर रणदीप हुड्डा ने शिरकत की. यहां उन्होंने अपने शुरुआती स्ट्रगल और एक्टिंग में दिलचस्पी के किस्से सुनाए. रणदीप ने ये भी बताया कि उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे.

Randeep Hooda at Sahitya Aajtak

जब ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे रणदीप हुड्डा, बताई मजबूरी

24 नवंबर 2025

साहित्य आजतक के मंच पर एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया जब वो ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने गए थे. वहां एक्टर ने कुछ वक्त के लिए टैक्सी भी चलाई थी, जिसके किस्से उन्होंने फैंस के साथ शेयर किए.

कैसी पार्टनर की है ख्वाहिश, क्या है खास स्किनकेयर रूटीन, एक्टर अमोल पराशर ने बताया सब

24 नवंबर 2025

साह‍ित्य के महाकुंभ 'साह‍ित्य आजतक 2025' के तीसरे और अंत‍िम द‍िन मंच पर 'हर किरदार दमदार' सेशन में खासतौर पर आमंत्र‍ित थे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अमोल पाराशर. इस दौरान उनसे हुईं क्या कुछ द‍िलचस्प बातें, जानने के ल‍िए देखें इस पूरे सेशन का ये वीड‍ियो.

आजतक के मंच पर याह्या बूटवाला-नीरज पांडे, कविता-किताबों पर खुलकर की बात

23 नवंबर 2025

साह‍ित्य के महाकुंभ 'साह‍ित्य आजतक 2025' के तीसरे और अंत‍िम द‍िन 'कुछ कहानियां' सेशन में खासतौर पर मौजूदगी थी युवा लेखक याहया बूटवाला और नीरज पांडे की. इस दौरान दोनों ने अपनी राईट‍िंग जर्नी, कविताओं और नई पीढ़ी के साहित्य पर खुलकर बात की. क्या कुछ रहा इस पूरे सेशन में खास, जानने के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो.

साहित्य आजतक के मंच से मशहूर शायरों से सुनें- ग्रैंड मुशायरा

23 नवंबर 2025

साहित्य के सबसे बड़े महाकुंभ 'साहित्य आजतक' के तीसरे और आख‍िरी द‍िन 'ग्रैंड मुशायरा' में मशहूर शायरों शकील आज़मी, अज़हर इक़बाल, शबीना अदीब, शारिक कैफ़ी, ज़ुबैर अली ताबिश और आज़म शकरी ने शिरकत की और अपने बेहतरीन कलाम पेश क‍िए. सुनें- ग्रैंड मुशायरा.

मुश्किल था इन इंडियन आइडल कंटेस्टेंट्स का सफर, कैसे टॉप लिस्ट में बनाई जगह, जानें

23 नवंबर 2025

इंडियन आइडल 16 के टॉप कंटेस्टेंट्स में शामिल मनराज वीर, अमृता राजन, दिवाकर चौबे ने साहित्य आजतक के मंच से अपने सिंगिंग टैलेंट को शो किया. तीनों उभरते सितारों ने अपनी जर्नी पर भी बात की और साथ ही शाहरुख खान को उनके 60वें बर्थडे पर ट्रिब्यूट दिया.

NIFT, मेड‍िकल की पढ़ाई छोड़कर कैसे एक्टर बने सुहैल-कृतिका, देखें खास बातचीत

23 नवंबर 2025

साह‍ित्य के महाकुंभ 'साह‍ित्य आजतक 2025' के तीसरे और अंत‍िम द‍िन मंच पर 'ओटीटी के नए हीरोज' सेशन में खासतौर पर आमंत्र‍ित थे दो मशहूर एक्टर एक्टर सुहैल नैयर आर कृतिका कामरा. इस दौरान उनसे हुईं क्या कुछ द‍िलचस्प बातें, जानने के ल‍िए देखें इस पूरे सेशन का ये वीड‍ियो.

आर्क‍िटेक्टर से अचानक कैसे बन गए एक्टर, इश्वाक सिंह ने साझा की अपनी जर्नी

23 नवंबर 2025

साह‍ित्य के महाकुंभ 'साह‍ित्य आजतक 2025' के तीसरे और अंत‍िम द‍िन मंच पर 'एक्टिंग की हिट स्ट्रैटेजी' सेशन में खासतौर पर आमंत्र‍ित थे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इश्वाक सिंह. इस दौरान उनसे हुईं क्या कुछ द‍िलचस्प बातें, जानने के ल‍िए देखें इस पूरे सेशन का ये वीड‍ियो.

नेहा कक्कड़ से जयदीप अहलावत तक, साहित्य आजतक 2025 में बॉलीवुड-ओटीटी स्टार्स ने मचाई धूम

23 नवंबर 2025

साल के सबसे बड़े साहित्य समारोह साहित्य आजतक 2025 का आयोजन दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में किया गया. 21 से 23 नवंबर तक चले इस दमदार इवेंट में ढेरों बॉलीवुड, टेलीविजन और ओटीटी सितारों ने शिरकत की. साथ ही ढेरों सिंगर्स ने अपनी मधुर आवाज से समा बांधा.

sahitya aajtak 2025

कुमार विश्वास की रामकथा से नेहा कक्कड़ के संगीत तक... साहित्य आजतक का भव्य समापन

23 नवंबर 2025

साहित्य आजतक 2025 के तीसरे दिन रविवार को मंचों पर एक साथ कई दिग्गज, कई चर्चित चेहरे और कई यादगार सत्र हुए. भीड़ का जोश अपने चरम पर था और स्टेडियम में बार-बार तालियों की गड़गड़हाट गूंज रही थी. तीन दिनों के आकर्षणों में से एक था कुमार विश्वास का ‘अपने–अपने राम’. साहित्य आजतक के तीसरे दिन उनकी रामकथा का आखिरी सत्र था.

कैसी है अपकम‍िंग फिल्म गुस्ताख इश्क? देखें व‍िजय वर्मा और फातिमा शेख से खास बातचीत

23 नवंबर 2025

साह‍ित्य के महाकुंभ 'साह‍ित्य आजतक 2025' के तीसरे और अंत‍िम द‍िन मंच पर 'गुस्ताख इश्क विजय और फातिमा' सेशन में खासतौर पर आमंत्र‍ित थे बॉलीवुड के दो मशहूर चेहरे एक्टर विजय वर्मा और फातिमा सना शेख. इस दौरान उनसे हुईं क्या कुछ द‍िलचस्प बातें, जानने के ल‍िए देखें इस पूरे सेशन का ये वीड‍ियो.

क्या फ‍िर बनेगी चेतन भगत की ल‍िखी क‍िताब पर फिल्म? देखें राइटर से खास बातचीत

23 नवंबर 2025

साह‍ित्य के महाकुंभ 'साह‍ित्य आजतक 2025' के तीसरे और अंत‍िम द‍िन मंच पर 'इश्क़ के राजकुंवर की वापसी' सेशन में खासतौर पर आमंत्र‍ित थे देश-दुन‍िया में अपनी कलम की ताकत के ल‍िए मशहूर और लोकप्रि‍य चेतन भगत. इस दौरान उनसे हुईं क्या कुछ द‍िलचस्प बातें, जानने के ल‍िए देखें इस पूरे सेशन का ये वीड‍ियो.

Randeep Hooda at Sahitya Aajtak

बिना आग जलाए रणदीप हुड्डा ने ल‍िए थे सात फेरे, क्यों की मण‍िपुर में शादी?

23 नवंबर 2025

साहित्य आजतक के मंच पर एक्टर रणदीप हुड्डा ने बताया कि उन्होंने क्यों हरियाणा में नहीं, बल्कि मणिपुर में शादी की. एक्टर ने ये भी कहा कि वो मणिपुरी शादी का कल्चर देखकर काफी हैरान हुए थे.

कैसे हुई क‍िस्सों की बयानी की दुन‍िया में शुरुआत? मशहूर राइटर प्रो. खालिद जावेद से खास बातचीत

23 नवंबर 2025

साह‍ित्य के महाकुंभ 'साह‍ित्य आजतक 2025' के तीसरे और अंत‍िम द‍िन मंच पर 'उर्दू अदब का नया शहंशाह…' सेशन में खासतौर पर आमंत्र‍ित थे- आखिरी दावत, नेमतखाना और मौत की किताब के लेखक प्रो. खालिद जावेद. इस दौरान उनसे हुईं क्या कुछ द‍िलचस्प बातें, जानने के ल‍िए देखें इस पूरे सेशन का ये वीड‍ियो.

बॉलीवुड म्यूजिक नाइट से नेहा कक्कड़ ने बनाया 'साहित्य आजतक' की आखिरी शाम को खास

23 नवंबर 2025

साहित्य आजतक की अंतिम शाम बेहद खास और यादगार रही. सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने सुपरहिट गानों से इवेंट में चार चांद लगाए. उनके गानों पर ऑडियंस खुशी से झूमती नजर आईं.

Advertisement
Advertisement